Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

Royal Enfield: कम कीमत के अंदर घर ले जाये Royal Enfield की धांसु बाइक, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

बाजार में आज के समय में अगर किसी बाइक को लेकर युवाओं में सबसे ज्यादा क्रेज है तो वह रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ही है क्योंकि इस कंपनी की बाइक को कुछ इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि इस पर बैठे हुए आदमी का एक अलग ही रुतबा होता है।

वैसे तो मार्केट के अंदर रॉयल एनफील्ड की बहुत सारी बाइक आपको देखने को मिल जाएगी लेकिन वर्तमान समय में मार्केट के अंदर जो ट्रेंड में चल रही है वह रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) है।

 

 

रॉयल एनफील्ड कंपनी ने अपनी इस बाइक को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के आधार पर तैयारी किया है कंपनी इस बाइक में 648cc का 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड पावरफुल इंजन प्रोवाइड कर रही है।इसका इंजन 52bhp की पावर और अधिकतम 47.2ps की पावर पैदा कर सकता है।

रॉयल एनफील्ड कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस बाइक के अंदर 170 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड है जो की काफी अच्छी मानी जाती है। कई सारे कलर ऑप्शन के अंदर आपको रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मार्केट के अंदर देखने को मिल जाएगी आप अपनी मनपसंद का कलर चुन सकते हैं।

कंपनी ने अपनी इस बाइक के दोनों टायर को 18 इंच साइज के बनाये है और दोनों के अंदर ही डिस्क ब्रेक (Disk Break) लगाए हुए है। अगर बाइक के माइलेज की बात की जाए तो वह 31.2 किलोमीटर प्रति लीटर का है इस बाइक में इतना माइलेज मिलना अपने आप में अच्छी बात है।

Royal Enfield Shotgun 650 के अंदर काफी कमाल के फीचर साइड किए गए हैं जिसमें सेल्फ स्टार्ट, 6 स्पीड गियरबॉक्स सिस्टम,मैनुअल ट्रांसमिशन,डिजिटल और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है।

अब बात करते हैं रॉयल एंड फील्ड शॉटगन 650 की कीमत की तो इसके लुक और फीचर्स को देखते हुए वैसे तो इसकी कीमत बहुत अधिक होनी चाहिए लेकिन इसकी कीमत कंपनी ने 3.50 लाख रूपये रखी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.