Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

Loan Recovery Rules: अगर आप भी नहीं भर पा रहे हैं बकाया लोन और बैंक कर रहा है परेशान तो जान ले ये बाते

दोस्तों आज के समय में लोन लेना बहुत ही आसान हो चुका है क्योंकि प्ले स्टोर (Play Store) पर आपको ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन देखने को मिल जाएगी जो बहुत ही कम प्रक्रिया के अंदर आपको लोन दे देती हैं।

लेकिन जहां एक तरफ इन एप्लीकेशन का फायदा है तो इनका नुकसान भी है क्योंकि जब आप लोग व्यवहार सही रखते हैं तो यह लोग आपके साथ अच्छे से ट्रीट करते हैं।वही जब आप लोन नहीं भर पाते है तो ये आपके साथ अलग ही अंदाज में ट्रीट करते है।

अगर आप लोग लोन नहीं चुका पा रहे हैं तो आपको अपने कुछ अधिकारों के बारे में अवश्य पता होना चाहिए।

 

 

(1) मान लीजिए दोस्तों अपने किसी बैंक (Bank) से लोन ले रखा है और आप समय पर किस्त का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो बैंक वाले आपसे केवल ऑफिस टाइम में ही कॉल कर सकते हैं इसके अलावा रात के 7:00 के बाद आपके पास अगर कोई कॉल आता है तो आप उसके खिलाफ एक्शन भी ले सकते हैं।

(2) इसके अलावा बहुत सारे लोगों के मन में प्रश्न रहता है कि अगर वह लोग समय पर लोन नहीं चुकाएंगे तो एजेंट (Agent) उनके घर पर आ जाएंगे तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जब आप पहली किस्त नहीं भरते हैं तब बैंक वाले आपसे केवल फोन करके ही पूछते हैं इसके अलावा फिर आप कंटीन्यूअस किस्त ड्यू (EMI Due) कर रहे होते हैं तब आपके घर एजेंट पहुंच सकते हैं।

(3) अगर आप लोग लोन नहीं भर पा रहे हैं और एजेंट लगातार आपको डराने और धमकाने का काम कर रहे हैं तो आप इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।आप पुलिस में उस व्यक्ति या फिर कंपनी के नाम कंप्लेंट दर्ज करवा सकते हैं।

क्योंकि आरबीआई (RBI) की गाइडलाइंस में यह बात स्पष्ट तौर पर लिखी हुई है कि कोई भी बैंक या फिर कंपनी किसी को मानसिक तौर पर प्रताड़ित नहीं कर सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.