Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

12th Result: बेटी की मौत के 26 दिन बाद आया बोर्ड का रिजल्ट तो माँ बाप का कुछ ऐसा था रिएक्शन जान चौक जाएंगे आप….!

दोस्तों जैसा की 18 मई कों RBSE बोर्ड ने सपने (12th Result) साइंस और कॉमर्स के नतीजे घोषित कर दिए है हर बार की तरह इस बार भी बेटियों ने ही बोर्ड में टॉप किया है। RBSE बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार हर कोई स्टूडेंट कर रहा था लेकिन एक ऐसी भी बेटी थी जिसकी रिजल्ट आने से 26 दिन पहले ही मौत हो गई और जब उसका रिजल्ट आया तो उसने सभी कों हैरान कर दिया उसने 91% मार्कस प्राप्त करके अपने माता पीता का नाम रोशन किया।

आज हम जिस बेटी की बात कर रहे है वो बूँदी जिले के कॉपरेन कस्बे की रहने वाली गुंजन है जो अब इस दुनियां में नहीं रही है। दरअसल गुंजन पढ़ने में बहुत होसियार थी और वह एक (12th Result) आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी। एग्जाम ख़त्म होने के बाद गुंजन ने अपने घर वालो कों कह दिया था की उसके अच्छे मार्कस आने है।

अब जब गुंजन का रिजल्ट आया तो वह इस दुनियां कों अलविदा कह चुकी है इसी बीच गुंजन ने माता पीता ने अपने बेटी के इस होनहार काम की प्रसंशा की और उनके आँखों से आंसू भी निकल पड़े।आपकी जानकारी के लिए बता दें की गुंजन ने कमेस्टरी में 85 और फिजिक्स में 93 और math में पुरे 100 नंबर हासिल किए है।

गुंजन के पिता का कहना है की वह हमेशा ही मुझसे कहती थी की पापा अब आपको ज्यादा दिनों तक रिक्शा नहीं चलाना पड़ेगा में जल्द ही अपनी गरीबी कों दुर कर दूंगी भला अब मुझे ऐसा कौन बोलेगा यह कहकर कैमरे के सामने ही गुंजन के पिता रोने लगे।

गुंजन की मौत एक सडक हादसे से हुई थी जब वह कोचिंग से अपनी दोस्त किरण के साथ 23 अप्रैल कों घर लोट रही थी तभी एक ट्रॉले ने स्कूटी कों टक्कर मारी जिसमे किरण तो बच गई लेकिन गुंजन के ऊपर ट्रॉले का टायर चढ़ गया और उसकी मौत हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.