Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

Bajaj Pulsar N160: Apache को मार्केट से भगाने आ रही है Bajaj की यह दमदार लुक वाली बाइक, जानिए फीचर्स और कीमत

दोस्तों ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में आज भी बजाज कंपनी का डंका बजता है क्योंकि कंपनी काफी लंबे समय से मार्केट में स्टेबल है। (Bajaj Pulsar N160) बजाज कंपनी (Bajaj Company) समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक दमदार बाइक जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में उतारती रहती है।

अगर हाल ही की बात करें तो कंपनी ने Bajaj Pulsar N160 को मार्केट में उतारा है यदि आप एक स्पोर्टी दिखने वाली सस्ती बाइक खरीदना चाहते हैं, तो Bajaj Pulsar N160 में आपको सभी तरह के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स की वजह से यह बाइक आने वाले समय के अंदर मार्केट में तहलका मचाने वाली हैं।

Bajaj Pulsar N160 Bike का लुक

बजाज कंपनी ने अपनी इस नई बाइक को Pulsar N250 से मिलता जुलता ही बनाया है कंपनी ने बाइक का लुक काफी अट्रैक्टिव रखा है।मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ट्विन LED DRLs प्रोजेक्ट के साथ इसे डिज़ाइन किया गया है जो युवाओं को अट्रैक्ट करेंगी।

भारत में Bajaj Pulsar N160 को तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है जिसमे कैरेबियन ब्लू (Caribbean Blue),रेसिंग रेड (racing red), टेक्नो ग्रे (techno gray) कलर शामिल है।

Bajaj Pulsar N160 Bike के फीचर्स

बजाज कंपनी ने अपनी इस नई बाइक के अंदर आपको काफी कमाल के फीचर्स दिए हैं अगर फीचर्स की बात कर ली जाएगा इसमें आपको फ्यूल गेज,ट्रिप मीटर,सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,डबल चैनल ABS के साथ लगे डिस्क ब्रेक सिस्टम,स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स शामिल है।

Bajaj Pulsar N160 Bike का इंजन और माइलेज

Bajaj Pulsar N160 बाइक में इंजन परफॉरमेंस की बात करें तो वह काफ़ी कमाल का है इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 164cc का इंजन दिया गया है यह इंजन 8,700rpm पर 15.64 bhp की पावर और 14 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

इसकी माइलेज की बात करें तो तकरीबन 50 किलोमीटर प्रति लीटर की इसकी माइलेज होने वाली है।बजाज की नई लुक बाइक को 1.23 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.