Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

Electric Thar SUV: Mahindra की Electric Thar की तस्वीरें हुई Social Media पर Viral, जानिए फीचर्स और क़ीमत…!

Mahindra Company ऑटो सेक्टर में सबसे बड़ी (Electric Thar SUV) कंपनियों में शामिल है मार्केट के अंदर महिंद्रा कंपनी की आपको एक से बढ़कर एक शानदार एसयूवी देखने को मिल जाएगी अब हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर दक्षिण कोरिया की केप टाउन में आयोजित एक इवेंट के दौरान एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी महिंद्रा की तरफ से देखने को मिली है इसी इवेंट में महिंद्रा कंपनी ने महिंद्र इलेक्ट्रिक थार के नए मॉडल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है।

वायरल तस्वीरों के अंदर देखा जा सकता है (Electric Thar SUV) कि थार एक अलग ही लुक में नजर आ रही है और ऑफरोडिंग के लिए यह एसयूवी आने वाले समय में तहलका मचाने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि mahindra की यह SUV INGLO-P1 EV प्लेटफॉर्म पर आधारित होने वाली हैं।

महिंद्रा थार के नए इलेक्ट्रिक वजन के (Electric Thar SUV) अंदर आपको एक बड़ी बैटरी दी जाएगी जिसको चार्ज करने के बाद आप लंबी दूरी तय करने में सक्षम होंगे।इसके अलावा आपको बड़ी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ में ऑल-व्हील ड्राइव तकनीक मिल रही है।

अगर महिंद्रा थार की इस नई एसयूवी की बात की (Electric Thar SUV) जाए तो यह पुरानी वाली थार से बिल्कुल अलग मॉडल पर आधारित होने वाले हैं इसमें आपको आगे की तरफ दो हेडलाइट देखने को मिलती हैं जो इस गाड़ी में चार चांद लगाने का काम करती है।फ्रंट में एक मोटा बम्पर दिया गया है और यह ऑल टेरेन व्हीलस के बड़े सेट के साथ में आती है।

हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट (Electric Thar SUV) को लेकर किसी भी तरह है की जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन जहां तक मीडिया रिपोर्ट के माने तो बताया जा रहा है कि 2025 के अंत तक यह गाड़ी आपको भारतीय बाजारों में दौड़ती हुई नजर आ जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.