Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

Indian 100 Rupee: भारतीय रूपये की नेपाल में गिरी कीमत, ₹100 के बदले मिल रहे है इतने रूपये…!

नेपाल भारत का सबसे पड़ोसी देश माना जाता है और नेपाल के लोग भारत में आकर काम भी करते हैं क्योंकि भारतीय मुद्रा नेपाल की मुद्रा टका से भारी मुद्रा है। लेकिन हाल ही में भारतीय मुद्रा नेपाल के अंदर बुरी तरीके से गिर चुकी हैं नेपाल के सरकारी दफ्तरों में भारतीय नोटों का चलन बंद हो गया है।

एक समय था जब भारत के ₹100 (Indian 100 Rupee) के बदले में नेपाल के अंदर ₹160 से ₹170 टका मिल जाया करती थी लेकिन अब नेपाल में भारतीय मुद्रा के हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं की भारत के ₹500 के बदले में वहां पर ₹700 ही मिल रहे है।

जब भी कोई व्यक्ति भारत से नेपाल जाता था तो वह अपने साथ भारतीय करंसी रखता था और नेपाल के अंदर उसे कहीं भी एक्सचेंज करवा सकता था। लेकिन जब से भारत में ₹2000 का नोट चलन से बाहर हुआ है तब से 2000 और ₹500 के नोट पर पाबन्दी लगा दी है।

सबसे ज्यादा परेशानी नेपाल में भारत के गए हुए श्रद्धालुओं को हो रही है क्योंकि श्रद्धालु प्रत्येक दिन भारत से अलग अलग वाहनों से नेपाल पहुंच रहे हैं और नोट एक्सचेंज ना होने की वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस चीज का सबसे ज्यादा फायदा बिचौलिए उठा रहे हैं जो नोट एक्सचेंज करने के फिल्म में अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं। भारत और नेपाल का रिश्ता बहुत लंबे समय से चला आ रहा है नेपाल में भारत के ऐसे बहुत सारे लोग मौजूद हैं जो वहां पर रहकर अपना बिजनेस कर रहे हैं और उन लोगों के पास बहुत अधिक मात्रा में भारतीय करेंसी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.