Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

1986 Royal Enfield Price: 1986 में इतनी हुआ करती थी रॉयल एनफील्ड की कीमत ,जानकर आपके भी उड जाएंगे होश….!

वैसे तो मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक दमदार इंजन और पावर की बाइक देखने को मिल जाएगी लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी बाइक को पसंद किया जाता है तो वह रॉयल एनफील्ड ही है। रॉयल एनफील्ड आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है यह दमदार बाइक आपको रॉयल लुक देती है।

80 की दशक में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड में अब की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए काफी बदलाव किए गए हैं और बदलाव के साथ-साथ इसकी कीमत में भी पहले से ज्यादा इजाफा देखने को मिला है।

अब हाल ही में सोशल मीडिया पर बुलेट की पुराने मॉडल की तस्वीर काफी जमकर वायरल हो रही है यह Royal Enfield Bullet 350 है। बाइक के लुक के साथ-साथ इसका एक बिल भी अटैच किया जा रहा है जो 1986 का बताया जा रहा है उस समय रॉयल एनफील्ड की कीमत को देखकर हर कोई व्यक्ति हैरान है।

आज से तकरीबन 36 साल पहले रॉयल एनफील्ड की कीमत (1986 Royal Enfield Price) ₹18,700 हुआ करती थी दरअसल यह बिल संदीप ऑटो कंपनी की तरफ से जारी किया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1986 में रॉयल एनफील्ड एक बाइक हुआ करती थी और इसको एनफील्ड बुलेट के नाम से जाना जाता था लेकिन अपनी दमदार क्वालिटी और दमदार पावर इंजन के लिए यह बाइक पूरे भारतीय बाजार पर राज किया करती थी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Being Royal (@royalenfield_4567k)

 

खास तौर पर पुलिस और जवानों के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के आसपास गश्त के लिए इस बाइक का इस्तेमाल किया जाता था।अगर वर्तमान समय में रॉयल एनफील्ड की कीमत की बात करें तो तकरीबन डेढ़ लाख से लेकर दो लाख के बीच रहती है। अगर 36 साल पहले और आज की तुलना की जाए तो इसकी कीमत में तकरीबन 100 गुना तक इजाफा देखने को मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.