Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

Royal Enfield: Royal Enfield की नई बाइक के शानदार फीचर्स और कीमत जान चौक जायेंगे आप…!

दोस्तों हमारे देश भारत में लोग गाड़ियों से ज्यादा पसंद Bikes कों करतें है इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण तो यह है कि यह गाड़ियों से कम कीमत में आपको मिल जाती है और हर कोई व्यक्ति इनको चलाने में सक्षम है।भारत में रेट्रो लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बाइक्स को जाना जाता है।

भारत में कुछ समय पहले मीटियॉर 650 और हंटर 350 कों मार्केट में लांच किया गया तब लोगों की तरफ से इन बाइक्स को काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला था इसके पीछे का कारण था कि इनके शानदार लुक और दमदार परफारमेंस। लेकिन अब कंपनी 650 सीसी इंजन पर आधारित 3 मई बाइक्स को लॉन्च करने के बारे में सोच रही हैं।

Royal Enfield 650 Scrambler:

रॉयल एनफील्ड कंपनी 650cc में स्क्रैंबल बाइक को लॉन्च करने के बारे में सोच रही हैं इसमें टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक देखने को मिलेंगे। बाइक्स के लुक के साथ-साथ इसके फीचर भी काफी शानदार है इसमें आपको 49bhp, 650cc, ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।

Royal Enfield Shotgun 650:

यह bikes भी पहली वाली बाइक की तरह काफी अट्रैक्टिव और दमदार पिक्चर के साथ लॉन्च होने वाली है।बाइक में अंडरस्लंग बार-एंड मिरर, लो और वाइड हैंडलबार और मिड-सेट फुटपेग होंगे इसके साथ ही इस बाइक में आपको डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिलेगी जो इस कंपनी के बाइक में बहुत ही कम देखने को मिलती है।

इस बाइक का इंजन में 650cc के साथ तैयार किया गया है इसकी टेस्टिंग के दौरान इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की गई थी जिसे लोगों ने बहुत पसंद भी किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.