Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

Lakh vs lac in Cheque: Bank Check पर Lakh को Lac लिखने वाले ho जाओ सावधान ,जानिए क्या कहता है bank का यह नियम….!

इंग्लिश के कुछ ऐसे शब्द होते हैं जिनको आजकल लोग काफी शॉर्टकट तरीके से लिखने लग गए हैं जैसे (Lakh vs lac in Cheque) की Lakh को लोग Lac लिखते है इसके अलावा जब बैंक चेक की बात आती है तो वहां पर भी लोग इसी तरीके से लिखते हैं जिसके बाद कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा करने पर बैंक आपका चेक को रिजेक्ट भी कर सकता है तो दोस्तों आपको क्या लगता है कैसा संभव है?

तो चलिए जानते हैं कि आखिर बैंक (Lakh vs lac in Cheque) का नियम क्या कहता है?अक्सर बहुत बार जब चेक रिजेक्ट होता है तो लोग इसी को सबसे बड़ी वजह बताते हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरबीआई ने बहुत सारे नियम निर्धारित किए हैं जिनको आपको फॉलो करना चाहिए।

आरबीआई के नियम अनुसार आपको अपने चेक के ऊपर Lakh ही लिखना चाहिए अगर आप लोग चेक पर Lac लिखते हैं तो आपका चेक बाउंस हो जाएगा इसके बाद आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि इन दोनों ही मीनिंग का अर्थ अलग-अलग होता है LAC का (Lakh vs lac in Cheque) मतलब होता है कि किसी से निकलने वाला एक चिपचिपा पदार्थ वही बात करें LAKH की तो यह संख्या को दर्शाता है इस चीज को आप डिक्शनरी के माध्यम से बड़ी आसानी से देख पाएंगे।

अब आप में से ज्यादातर लोग ही सोच रहे होंगे कि अगर गलती से ऐसा लिखा जाता है तो फिर क्या करें तो दोस्तों अगर आपने गलती से लिख दिया है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा आपको चेक पर जो राशि लिखनी है उसको अंकों में सही तरीके से लिखना होगा। अगर आप अंकों में राशि लिखने पर गड़बड़ी करते हैं तो डेफिनेटली आपका चेक बाउंस हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.