Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

Mahadev App Scam: जूस बेचने वाले ने शादी मे किये 200 करोड़ खर्च ,जानिए जूस वाले से सट्टा किंग बनने तक की कहानी….!

दोस्तों इन दोनों मार्केट के अंदर एक से बढ़कर एक सैट बाजी से जुड़ी हुई एप्लीकेशन आपको देखने को मिल जाएगी। इन एप्लीकेशन (Mahadev App Scam) को बनाने वाला और कोई नहीं केवल भारतीय व्यक्ति ही होता है जो इन एप्लीकेशन को बनाकर यूएई या फिर अन्य किसी दूसरी जगह से इनका संचालन करता है।

हाल ही में महादेव सट्टा (Mahadev App Scam) एप्प पर ED के द्वारा बहुत बड़ी कार्रवाई की गई है इस पूरे मामले में दो व्यक्तियों सौरभ चंद्राकर और उप्पल दोनों पर कार्रवाई की गई है। ईडी के अनुसार यह दोनों व्यक्ति पहले स्थानीय तौर पर सट्टे बाजी का काम करते थे लेकिन जब यह दोनों दुबई चले गए तो वहां पर इन्होंने खुद का एक एप्लीकेशन तैयार किया और सट्टे बाजी का काम शुरू कर दिया।

जब ईडी की तरफ से इन दोनों व्यक्तियों के खिलाफ जहां तक अभियान शुरू किया गया तो कोलकाता मुंबई और हैदराबाद सहित तीन शहरों से उनके पास कुल 417 करोड रुपए (Mahadev App Scam) की अवैध संपत्ति को जप्त किया गया।

जब इन दोनों व्यक्तियों की कुंडली को खंगाला गया तो इससे इस बात का पता चला कि जो सौरभ चंद्राकर नाम का व्यक्ति था वह एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करता था उसके पिताजी नगर पालिका के अंदर एक छोटी सी पोस्ट पर तैनात है और उसने खुद एक जूस की दुकान कर रखी थी।

काफी दिनों तक उसने जूस की दुकान का संचालन किया इसके बाद वह दुबई चला गया दुबई जाने के बाद पता नहीं उसके पास कैसे क्या आइडिया आया उसने अपने दोस्त उप्पल को भी दुबई बुला लिया उप्पल ने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर रखी है जिस वजह से उसे (Mahadev App Scam) एप्लीकेशन वगैरा बनानी आती थी।

दोनों दोस्तों ने दुबई में बैठकर सबसे पहले अपनी एक एप्लीकेशन को लांच किया इस एप्लीकेशन के माध्यम से यह इंडिया में बैठे हुए लोगो को सट्टे बाजी करवाते थे। इनका कमिश्नर 30% से लेकर 70% के बीच में रहता था यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में इन्होंने दुबई के अंदर अपना एक अलग ही वर्चस्व कायम कर लिया।

कुछ समय पहले सौरभ चंद्राकर ने दुबई में ही शादी की (Mahadev App Scam) थी जिसमें बताया जा रहा है कि इसने 200 करोड रुपए से भी अधिक अपनी शादी में खर्च कर दिए थे। इतना ही नहीं सौरभ चंद्राकर की शादी को अटेंड करने के लिए जानी -मानी हस्तियां पहुंची थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.