Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

New Jerseys: World Test Championship फाइनल से पहले तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की नई जर्सी हुई जारी ,ऐसे दिखेंगे खिलाडी…!

दोस्तों जब भी भारतीय खिलाड़ियों (New Jerseys) को हम देखते हैं तो सबसे ज्यादा हम उनकी वेशभूषा से ही प्रभावित होते हैं क्योंकि हमारे देश के खिलाड़ियों की जर्सी काफी शानदार है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर भारत के खिलाड़ियों की तीनों फॉर्मेट वाली जर्सीओं की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है इसको एडिडास कंपनी के द्वारा स्पॉन्सर किया गया है।

इन जर्सी में सबसे बड़ी (New Jerseys) खासियत तो यह है कि जर्सी के कंधे पर तीन पटिया रखी गई है जर्सीओं को पुरानी जर्सीओं से अलग बनाने का काम करती है दिखने में जर्सी काफी अट्रैक्टिव लग रही है।

आपकी जानकारी के (New Jerseys) लिए बता दें कि आईपीएल सीजन खत्म होने के बाद अब भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाले हैं जहां पर 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन होने वाला है और यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by adidas India (@adidasindia)

लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले ही भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी में काफी बदलाव कर दिए गए है।जर्सी क़ी फोटो के साथ साथ ही इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय टीम की जर्सी में कंधों के ऊपर सफेद रंग क़ी तीन धारदार पटिया बनी हुई है।

जो वीडियो (New Jerseys) वायरल हो रहा है इसके अंदर केवल टी20 और वनडे की जर्सी ही दिखाई जा रही है उसमें टेस्ट क़ी जर्सी नहीं है।इनमें से एक जर्सी काफी गाढ़े रंग क़ी है वही दूसरी जर्सी थोड़ी हल्की नीली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एडीडास  (New Jerseys) से पहले भारतीय जर्सी क़ी स्पॉन्सरशिप करने का जिम्मेदारी किलर जींस के पास थी लेकिन 2028 तक यह अधिकार अब एडिडास को मिल चुके हैं वहीं हर मैच के लिए एडिडास को बीसीसीआई को 70 लाख से अधिक रूपये देने होते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.