Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

Hero Xpulse: Hero Xpulse ने भारतीय मार्केट में मचाया तहलका, कीमत और फीचर्स जान चौक जाएंगे आप…!

दोस्तों हीरो मोटर्स (Hero Xpulse) को भारत में दोपहिया वाहन निर्मित करने की पॉपुलर कंपनी माना जाता है क्योंकि यह कंपनी समय-समय पर मार्केट में एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल लॉन्च करती रहती है।

हालांकि आज हम आपको जिस बाईक के बारे में बताने वाले हैं कंपनी (Hero Xpulse) ने उस बाइक को बहुत पहले लांच कर दिया था लेकिन अब उसके वर्जन में काफी सुधार किया गया है और कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी ऐड किए गए हैं।

अपडेटेड एक्सपल्स 200 के डिजाइन की बात की जाए तो वह काफी शानदार है दिखने में यह बाइक एकदम राइडिंग जैसी लगती है। इस बाइक के अंदर आपको स्विच गियर,एलईडी हेडलैम्प,एच-शेप के एलईडी डीआरएल जैसे कुछ शानदार फीचर देखने को मिलते हैं।

यह बाइक मार्केट में दो वेरिएंट में लांच की गई है आप अपने मनपसंद (Hero Xpulse) के अनुसार बाइक खरीद सकते हैं इस बाइक की शुरुआती कीमत कंपनी ने 1.4 लाख रुपए निर्धारित की है।

दोस्तों अगर इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो नई Xpulse 200 4V में आपको ऑयल-कूल्ड,फोर-स्ट्रोक,सिंगल-सिलेंडरफ्यूल-इंजेक्टेड जैसे फीचर शामिल हैं वहीं बाईक  RPM पर 18.6 bhp और 6,000 RPM पर 18:80 Nm का पीक टॉर्क के साथ इंजन देखने का मिलता है।

बाइक के अंदर आपको दो वेरिएंट मिलते हैं पहला वैरीअंट स्टैंडर्ड वेरिएंट है जिसकी कीमत कंपनी ने 1.4 लाख निर्धारित की है वही प्रो वैरीअंट की बात की जाए तो वह आपको डेढ़ लाख रुपए में मिलने वाली हैं। जो लोग इस बाईक को कैश में नहीं खरीद सकते हैं उनके लिए ईएमआई बेस सुविधा भी मौजूद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.