Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

Pension Scheme: इस तारीख कों आ रही है पेंशन, इन लोगो कों बढ़कर मिलेगी पेंशन जानिए…!

जो भी लोग पेंशनर हैं उन सभी के लिए बहुत (Pension Scheme) ही बड़ी खुशखबरी की बात है क्योंकि राज्य सरकार की तरफ से एक बहुत ही बड़ी घोषणा की गई है जिसके तहत 3 जुलाई को राज्य सरकार सभी पेंशनरों के खाते में पेंशन की राशि ट्रांसफर करने वाली है।

राज्य सरकार की (Pension Scheme) तरफ से जून माह की पेंशन को ट्रांसफर नहीं किया गया था वही सरकार ने निर्णय लिया है कि अब 3 जुलाई को जून और जुलाई दोनों ही माह की पेंशन एक साथ ट्रांसफर की जाएगी इसके लिए सरकार के द्वारा ₹1000 दिए जाने की बात की जा रही है हर किसी पेंशनर को ₹1000 दिए जाएंगे।

इससे पहले राज्य सरकार ₹500,₹750 और ₹1000 आयु सीमा के आधार पर निर्धारित किए गए नियमों के आधार पर करती थी। लेकिन इस बार सरकार ने कुछ अलग करने का निर्णय (Pension Scheme) लिया है सरकार हर किसी के खाते में न्यूनतम ₹1000 की राशि ट्रांसफर करने वाली है जिसको सीएम अशोक गहलोत के द्वारा 3 जुलाई को ट्रांसफर किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री के द्वारा यह घोषणा (Pension Scheme) अपने बजट के समय ही कर दी गई थी उन्होंने बताया है कि इस पूरी योजना के तहत उन पर हर महीने तकरीबन 185 करोड रुपए का भार आने वाला है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा उठाया गया यह सबसे बड़ा कदम है जिसके तहत 2023 -24 में वह सभी लोगो कों न्यूनतम ₹1000 की राशि देने वाले हैं।

आपको बता दें कि राजस्थान के अंदर (Pension Scheme) पेंशन के रूप में जो भी राशि दी जाती है वह आयु सीमा के आधार पर की जाती हैं। जो भी स्त्री 55 साल की उम्र को पार कर लेते हैं उसको ₹500 दिए जाते हैं इसके अलावा जो पुरुष 58 साल से अधिक की उम्र का होता है उसको पेंशन के तौर पर ₹500 की राशि दी जाती है लेकिन जैसे जैसे आपकी उम्र बढ़ती है वैसे राशि भी बढ़ती जाती है और विधवा महिलाओं को खास तौर पर ₹1000 पेंशन के तौर दिए जाते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.