Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

Personality Traits: पैर के आकर को देखकर किसी की भी पर्सनालिटी का लगा सकते है अंदाजा, जानिए कैसे?

हमें किसी भी व्यक्ति की पर्सनालिटी (Personality Traits) को जानने से पहले हम उससे बातचीत करते हैं उसकी बोलने का लहजा कैसा है उसकी चाल चलन कैसी है कई चीज हम एक व्यक्ति के अंदर देखते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि (Personality Traits) आप किसी भी व्यक्ति के पैर के आकार को देखकर उसकी पर्सनालिटी के बारे में पता लगा सकते हैं एक बात आपको थोड़ी सुनने में हैरान जरूर लग सकती है लेकिन यह पूरी तरीके से सच बात है।

रोमन फुट आकार

अगर आपके पैर की बड़ी उंगली दूसरी उंगली तीसरी उंगली और आपका अंगूठा समान आकार के हैं और बाकी लास्ट की बची हुई दो उंगलियां नीचे की तरफ है तो समझ लेना की आपका व्यक्तित्व रोमन आकार का है।

इसका मतलब यह है कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों (Personality Traits) के साथ मिलजुल कर रहना पसंद करते हैं आप नए लोगों के साथ काफी कनिष्ठ हो जाते हैं इस तरह के लोग नेटवर्किंग के बिजनेस में बहुत सफलता हासिल करते हैं।

फ्लेम फुट आकार

अगर मान लीजिए कि आपके पैर की दूसरी अंगुली आपके अंगूठी से भी बड़ी है तो आपका पैर ग्रिक के आकार का है। समझ लीजिए कि आप काफी एनर्जेटिक व्यक्ति है और आप मुश्किल परिस्थितियों में कभी भी पीछे नहीं हटते हैं उसका डटकर सामना करते हैं।

चौकोर फुट आकार

अगर आपके पैर का अंगूठा और बाकी सभी (Personality Traits) उंगलियां बराबर आकार की है तो समझ लेना कि आपके पैर का आकार चौकोर है।अगर आपका भी ऐसा पर है तो समझ लेना कि आप बहुत ही मेहनती इंसान है और आपके अंदर विश्वास तो कूट-कूट कर भरा हुआ है।

मिस्त्र फुट आकार

अगर आपके पैर का अंगूठा सबसे बड़ा है और बाकी सभी उनके लिए 45 डिग्री के को पर झुकी हुई है तो आपका पैर मिस्त्र आकार का है इस तरह के व्यक्ति मजबूत और स्वतंत्र इरादे वाले होते हैं। आपका दिल किसी (Personality Traits) पर डिपेंड नहीं होते हैं अपने मुश्किल वक्त में भी खुद की समझदारी से बाहर निकलने का प्रयास करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.