Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

2024 Porsche Macan Ev: 613km की रेंज के साथ पोर्सचे ने 1.65 करोड़ की कीमत में लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक कार

Porsche भी भारत के अलावा ग्लोबल स्तर पर वर्तमान समय में अच्छा खासा प्रदर्शन कर रही है इसकी कारे काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है अब हाल ही में पोर्सचे ने अपनी सेकंड इलेक्ट्रिक कार “Macan” को मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने इसको दो वेरिएंट में लॉन्च किया है पहला 408hp Macan 4 और दूसरा 639hp Macan टर्बो। पोर्शचे इंडिया ने Macan Turbo की बुकिंग विंडो ओपन कर दी है और इसका एक शोरूम प्राइस 1.65 करोड़ का है।

कंपनी काफी फास्ट तरीके से कम कर रही है जिसके चलते यह 2024 के मिड में इसकी डिलीवरी भी शुरू कर देगी।हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से Macan 4 वेरिएंट की कीमत को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया है।

इसे ऑडी क्यू ट्रॉन के साथ डेवलप किया गया है जो PPE (Premium Plateform Electric) के आधार पर तैयार किया जाता है।

Porsche Macan Ev Design:

 

 

अगर इस इलेक्ट्रिक कार के लोक की बात करें तो यह दिखने में बिल्कुल लग्जरी कारों की तरह ही है और इसमें आपको काफी लग्जरी फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। मेकन इलेक्ट्रिक का डिजाइन टायकन के जैसा ही बनाया गया है।

इसके अंदर कंपनी ने 12.6 इंच का कर्वी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.9 इंच का इन्फॉटमेंट सिस्टम भी दिया है।

Porsche Macan Ev Range:

 

 

Porsche Macan का इलेक्ट्रिक मोटर 402 भाप की दमदार पावर और 650 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मात्र 5 सेकंड के अंदर ही एसयुवी 80 से लेकर 100 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ लेती हैं।

इसकी टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटे की है और कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि अगर आप लोग 95 किलोवाट क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल करते हैं तो यह 613 किलोमीटर तक की रेंज सिंगल चार्ज में प्रोवाइड कर सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.