Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

Share Market: शेयर मार्केट में आया अचानक से उछाल, इतने पर जा पंहुचे सेंसेक्स और निफ़्टी….!

जो लोग शेयर बाजार में अपना पैसा (Share Market) इन्वेस्ट करते हैं उन लोगों के लिए आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज हम आपको शेयर मार्केट से जुड़ी हुई एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है। बीते सोमवार को शेयर मार्केट खुला तो उसका करोबार पूरी तरीके से सपाट रहा।

अगर सेंसेक्स की बात की जाए तो इसके अंदर तकरीबन आठ अंक तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है (Share Market) जिसके बाद यह 65787.90 के आंकड़े पर जा पहुंचा है इसके अलावा निफ़्टी भी 0.10 पॉइंट की कीमत के साथ 19576 के आंकड़े को छु लिया है।

रिपोर्ट के माने तो लगभग 1168 शेर हर बिंदु के साथ क्लोज हुए है और 678 लाल बिंदु के साथ जिसका मतलब है शेयर मार्केट बुलिश ही रहा है जिन लोगों ने सही रणनीति के साथ सोच समझकर किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट किया है तो उनको बहुत फायदा मिला होगा।

अगर टॉप लुज़र्स की (Share Market) बात की जाए तो इसमें एमएंडएम,टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस,एंटीपीसी,टाटा स्टील,टीसीएस, एलएंडटी, एसबीआई जैसी बड़ी कम्पनिया शामिल है जो लाल बिंदु के साथ बंद हुई है।

इसके अलावा टॉप गैनर कंपनियों की बात की जाये तो इसमें HDFC Bank, Airtel,टाइटन कंपनी,विप्रो,आईटीसी जैसी कम्पनिया शामिल है जिन्होंने काफ़ी अच्छा परफॉरमेंस दिखाया है।

अगर एक नजर वेश्विक बाजारों पर भी डाली जाए तो (Share Market) इनकम मिला हम देखने को मिल रहा है इसमें से कुछ मार्केट बियरीश मूवमेंट में दिख रहे है तो कुछ बुलिश मूवमेंट में अगर अमेरिका के बाजार को देखा जाये तो बीते बुधवार को लाल रंग के साथ गिरावट में बंद हुआ। वही दूसरी तरफ कच्चे तेल की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है क्योंकि जब से सऊदी अरब और रूस की ओर से कटौती का एलान किया गया है तब से ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.