Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

Realme: 8000 से भी कम की कीमत में मिल रहा है जबरदस्त फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन, जल्दी करें

बदलते समय के साथ मार्केट में इन दिनों 4G स्मार्टफोन की बजाय लोग 5G स्मार्टफोन को पसंद करने लग गए हैं। जिसके चलते अब बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग मार्केट में करने लग गई है इसी कड़ी में अब हाल ही में रियलमी कंपनी (Realme Company) की तरफ से अपना एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है इसका नाम Realme C53 है।

Realme C53 Features and Specification:

 

 

इस 5G स्मार्टफोन के अंदर आपको 6.74 इंच का IPS LCD डिस्पले देखने को मिल जाता है जो 90HZ के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है रियलमी c53 के अंदर आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाती है साथ ही फास्ट चार्जर का सपोर्ट भी जिसके चलते आप फोन को मात्र आधे घंटे के अंदर फुल चार्ज कर सकते हैं।

Realme C53 Camera Quality:

 

 

रियलमी c53 स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल की शानदार कैमरा क्वालिटी देखने को मिल जाती है इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में आपको 8 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है जिसकी मदद से आप हाई क्वालिटी की सेल्फी इस फोन से क्लिक कर सकते हैं।

Realme C53 Price:

आप लोगों ने इसकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी हासिल कर ली है लेकिन सबसे बड़ी बात आती है कि आखिर इसकी कीमत कितनी है तो आपको बता दूं की यह फोन मार्केट के अंदर दो वेरिएंट में लांच होने वाला है पहले वेरिएंट 4gb रैम और दूसरा 5gb रैम का होने वाला है।

इसके 4GB रैम वेरिएंट की कीमत ₹9,999 है और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत ₹10,999 है लेकिन अगर आप लोग इसे अभी खरीदने हैं तो इस इन दोनों पर आपको 16 परसेंट और 21 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके बाद 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत आपको ₹7,299 रुपए देनी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.