Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

Virat Kholi: विराट कोहली ने फिर एक बार किया नया रिकॉर्ड कायम 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में 29वां टेस्ट शतक लगाया

महेंद्र सिंह धोनी के बाद अगर किसी खिलाड़ी को सबसे ज्यादा भारत में (Virat Kholi) पसंद किया जाता है तो वह विराट कोहली ही है विदेशों में तो विराट कोहली की फैन फॉलोइंग बहुत अधिक मात्रा में है।

विराट कोहली के नाम क्रिकेट जगत में बहुत बड़े-बड़े रिकॉर्ड कायम है (Virat Kholi) क्योंकि उन्होंने इतनी कम उम्र के अंदर इतने बड़े बड़े रिकॉर्ड हासिल किए हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन दिखाई दे रहा है।

विराट कोहली (Virat Kholi) ने क्वींस पार्क ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपना 29वां टेस्ट शतक लगाया जब भारत का स्कोर 314-4 था तब कोहली शैनन गेब्रियल की गेंद पर चौका लगाकर इस मुकाम को हासिल किया।

इस मैच के बाद विराट कोहली  (Virat Kholi) ने कुल 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिए हैं जिसमें से 111 मैच उनके टेस्ट से जुड़े हुए हैं। विराट कोहली 121 रन पर आउट हो गए हो और यह क्रिकेट इतिहास उनके साथ तीसरी बार हुआ है कि वह रन आउट हुए हो।

यह 2018 के बाद से विदेश में कोहली का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक था। विदेशी (Virat Kholi) टेस्ट में उनका आखिरी शतक दिसंबर 2018 में आया था जब भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर था। महानायक सचिन तेंदुलकर के बाद लोगों को यही उम्मीद है कि 100 शतक बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली ही तोड़ने वाले हैं क्योंकि इतनी कम उम्र के अंदर उन्होंने इतने अधिक शतक लगाए हैं जो वाकई में काफी शानदार है।

29 वां शतक लगाने के बाद विराट कोहली (Virat Kholi) दसवें नंबर पर आ चुके हैं और नंबर वन पर तो अभी भी सचिन तेंदुलकर ही है।क्वींस पार्क ओवल में शुरुआती सत्र में भारत का दबदबा रहा और लंच तक 26 ओवरों में 121-0 का स्कोर बना, इससे पहले वेस्टइंडीज ने दोपहर में चार विकेट लेकर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी थी।लेकिन टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 184-4  हो चुका था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.