Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

Animal Movie Review: एनिमल मूवी ने सिनेमाघरों में मचाया तहलका, हिंसक सीन देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर से तहलका मचाने के लिए रणबीर कपूर की नई मूवी (Animal Movie Review) “एनिमल” 1 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था तो उसी के बाद से ही log लगातार इस मूवी के सिनेमाघर में आने का इंतजार कर रहे थे।

इस फिल्म (Animal Movie Review) के अंदर अगर स्टार अभिनेता और अभिनेत्री की बात करें तो उसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, रश्मिका मंदाना, प्रेम चोपड़ा,शक्ति कपूर का नाम शामिल है वही कैमियो के तौर पर बॉबी देओल भी इस फिल्म में दिखाई दिए हैं।

फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा के द्वारा किया गया है इन्होंने ही पूरी स्क्रिप्ट तैयार की है तो चलिए जानते हैं कि आखिर एनिमल मूवी में किस कहानी को आधार बनाकर तैयार किया गया है।

फिल्म (Animal Movie Review) की ड्यूरेशन तकरीबन 3:21 घंटे की आसपास की है और शुरुआत से ही इस मूवी में आपको इमोशन और एक्शन का तड़का देखने को मिलता है। फिल्म की कहानी के अनुसार बलवीर सिंह (अनिल कपूर ) Anil Kapoor सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक होता है और उनके बेटे का नाम रणविजय सिंह बलवीर (रणवीर कपूर ) Ranveer Kapoor होता है।

मूवी में दिखाया जाता है कि जब रणविजय सिंह अपने स्कूली दिनों में पढ़ाई कर रहे होते हैं तो उनकी बड़ी बहन के साथ कुछ लोग रैगिंग कर देते हैं जिसके बाद रणविजय सिंह उन लोगों पर बंदूक चला देते हैं। इस बात से उनके पिताजी काफी नाराज हो जाते हैं और उन्हें अपने से दूर बोर्डिंग स्कूल भेज देते हैं ताकि उनका बेटा सुधर जाए।

लेकिन जब रणविजय सिंह को अपने पिता के साथ में जन्मदिन पर घर आने का मौका मिलता है तब उनका अपने ही जीजा से किसी कारणवश विवाद हो जाता है जिसके चलते उन्हें दोबारा घर से निकाल दिया जाता है लेकिन इस बार वह अकेले नहीं जाते हैं बल्कि अपने बचपन के पास गीतांजलि (रश्मिका मंदाना) Rashmika Mandanna को भी साथ लेकर जाते हैं।

बदलते वक्त में दोनों एक दूसरे से शादी कर लेते हैं और रणविजय सिंह दो बच्चों का पिता भी बन जाता है लेकिन तभी उसे पता चलता है कि उनके किसी दुश्मन ने पिताजी पर गोली चला दी है।

यह खबर सुनकर वह तुरंत गांव लौट आता है और अपने पिता के दुश्मनों से बदला लेने में जुड़ जाता है क्या वाकई में रणविजय सिंह अपने पिता की दुश्मनों को खोज कर उनसे बदला ले पाएगा? अगर आपको इसके बारे में आगे की कहानी जाननी है तो आपको सिनेमाघर में ही जाना पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.