Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

Kawasaki Ninja: KTM को मात देने इस दिन लॉन्च होंगी Kawasaki Ninja, ये होंगे फीचर्स और कीमत

Kawasaki Ninja ZX 6R: दोस्तों इन दिनों ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंदर एक से बढ़कर एक जबरदस्त बाइक की लॉन्चिंग की जा रही है। सभी कंपनी मार्केट में अपना दबदबा बनाने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ बाइक को तैयार कर रहे है।

वैसे तो केटीएम बाइक (KTM Bike) भारतीय बाजार में लोगों के बीच खुब पॉपुलर है लेकिन अब केटीएम को मात देने के लिए कावासाकी की नई मॉडल वाली बाइक मार्केट में आ चुकी है।इसका नाम कावासाकी निंजा जेडएक्स 6आर (Kawasaki Ninja ZX 6R) है।

Kawasaki Ninja ZX 6R Engine:

 

 

कावासाकी निंजा जेडएक्स 6आर का लुक काफ़ी जबरदस्त होने वाला है इस बाइक में आपको 636cc, इनलाइन चार-सिलेंडर डुअल-ओवरहेड कैम शाफ्ट इंजन देखने को मिल जाता है जो 13000 RPM पर 127Bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।वही इसके इंजन को 6 स्पीड गियरबोक्स के साथ जोड़ा गया है।

Kawasaki Ninja ZX 6R Features:

कावासाकी कंपनी की तरफ से लांच की गई अपनी इस धांसु के अंदर आपको एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।इस स्पोर्ट्स बाइक में आपको 4.3-इंच टीएफटी फुल कलर डिस्प्ले का फीचर भी देखने को मिल जाता है।

 

 

इसके अलावा इसमें आपको एलईडी हेडलाइट्स ,टर्न सिग्नल और फ्रंट काउल जैसे फीचर्स शामिल है।बेहतर परफॉरमेंस के लिए एक असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ एक क्विक-शिफ्टर मिलता है जो काफ़ी अच्छा राइडिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा।

Kawasaki Ninja ZX 6R Launching Date and Price:

कावासाकी कंपनी की यह बाइक दो कलर ऑप्शन के साथ आने वाली है जिसमें पहला लाइम ग्रीन (Lime Green)और दूसरा ऑप्शन मेटालिक ग्रेफाइट ग्रे (Metallic Graphite Gray) है हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है अगर इसकी कीमत की बात करें तो वह 11 लाख रुपए के आसपास की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.