Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

Lakshadweep vs Maldives: खूबसूरती के मामले में मालदीप को भी टक्कर देता है लक्षद्वीप, जानिए कैसे?

दोस्तों दुनिया भर में खूबसूरती के नजरों को देखने के लिए कई सारे टूरिस्ट प्लेस (Tourist Place) मौजूद हैं जहां पर हर साल लाखों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं।

अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर भारतीय अपनी छुट्टियां मनाने के लिए मालद्वीप (Maldives) जाते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे देश भारत में भी मालद्वीप से भी अधिक सुंदर टूरिस्ट प्लेस मौजूद है जिसका नाम लक्षद्वीप (Lakshadweep) है।

अभी हाल ही में हमारे देश भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi Ji) 2024 में पहली बार लक्षद्वीप के दौरे पर गए थे जहां पर उन्होंने प्रकृति के हसीन नजारों के बीच अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की वें अपनी लिस्ट में लक्षद्वीप को भी शामिल करें।

बता दें कि लक्षद्वीप भी नेचर लवर्स (Nature Lovers) के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है चलिए अब जानते हैं कि आखिर लक्षद्वीप के अंदर कौन-कौन सी जगह आप घूम सकते हैं।

Minicoy and Bangaram Islands:

 

 

मिनीकॉय द्वीप (Minicoy Island) को लक्षद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप माना जाता है यह कोचिंन के समुद्र तट से तकरीबन 400 किलोमीटर की दूरी पर है।यहां पर आपको अरब सागर का नीला वाला पानी देखने को मिल जाएगा।

पानी के अंदर आप डॉल्फिन (Dolphin) समेत दुनिया की सबसे सुंदर मछलियों का भी दीदार कर सकते है।

अगत्ती द्वीप (Agatti Island):

 

 

यह भी लक्षद्वीप का सबसे खूबसूरत लेगुन माना जाता है यह चारों ओर समुद्र से गिरा हुआ है और अपने हसीन नजारों की वजह से यह लोगों के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर है।

द्वीप की सड़के नारियल के पेड़ और खजूर के पेड़ों से होकर गुजरती है जिस वजह से चारों तरफ आपको प्रकृति का काफी सुंदर नजारा देखने को मिलता है।

सबसे अच्छी बात है कि अगर आप मालद्वीप से भी कम खर्च के अंदर लक्षद्वीप घूम सकते हैं। तकरीबन आपका 2 से 3 गुना तक पैसा लक्षद्वीप घूमने में बच जाएगा साथ ही सभी चीजों का आनंद आप लक्षद्वीप में उठा सकते हैं जो आपको मालद्वीप में देखने को मिलती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.