Stay Informed, Stay Connected with Times of Hindi 24 for The Ultimate Destination for Trending News, Sports Updates, Automobile Buzz, and Bollywood Gossips, etc.!

World Biggest King Cobra: दुनिया का सबसे खतरनाक किंग कोबरा जो पलक झपकते ही निगल जाता है अजगर-मगरमच्छ जैसे जीवो को…

किंग कोबरा (King Cobra) को सांपों की सबसे खतरनाक प्रजाति में से एक माना जाता है कहा जाता है कि कोबरा अगर किसी इंसान को काट ले तो वह पानी तक नहीं मांगता है। इंसान तो किंग कोबरा से डरते ही हैं इसके अलावा किंग कोबरा मगरमच्छ और अजगर जैसे खतरनाक जानवरों को भी अपना शिकार बनाने से पीछे नहीं हटता है।

क्या आपने कभी यह जानने का प्रयास किया है कि दुनिया का सबसे बड़ा किंग कोबरा जो है उसकी लंबाई कितनी हो सकती है? दरअसल सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान मलेशिया के जंगलों में दुनिया का सबसे खतरनाक और सबसे बड़ा किंग कोबरा पकड़ा गया था जिसकी लंबाई तकरीबन 19 फीट थी।

किंग कोबरा (King Cobra) को पकड़ा गया था उसकी लंबाई देखकर हर कोई व्यक्ति हैरान था इसके बाद इसको लंदन के एक चिड़ियाघर में शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान काफी जगह पर बमबारी की गई थी और जिस जगह पर यह किंग कोबरा मौजूद था उसे चिड़ियाघर के आसपास भी काफी बमबारी की गई थी।

 

 

जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि इसमें मौजूद सभी जीव जंतुओं को बाहर छोड़ दिया जाए लेकिन इससे बाहरी लोगों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ और उनकी जान जोखिम में पड़ गई जिसके बाद लोगों ने फैसला लिया कि इस किंग कोबरा को जान से मारा जाये।

किंग कोबरा के दांतो में बहुत अधिक मात्रा में जहर पाया जाता है अगर किसी जानवर या फिर व्यक्ति पर यह अपने दांतो से बाहर करता है तो धीरे धीरे उसके शरीर में जहर फैलने लगता है और एक समय के बाद उसकी मृत्यु हो जाती हैं।

अगर किंग कोबरा के वजन की बात की जाए तो इनका अधिकतम वजन 20 पाउंड के आसपास होता है और यह 10 फुट से भी अधिक अजगर को निगलने की क्षमता रखता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.